24 साल की पलक तिवारी का जन्म 8 अक्तूबर, 2000 को हुआ. बचपन से ही उन्हें मां की वजह से टीवी और फिल्मी दुनिया का माहौल मिला, जिसने उनके करियर को बनाने में खास रोल निभाया. पलक तिवारी का पहला पब्लिक अपीयरेंस पंजाबी सिंगर हार्डी संधू के सुपरहिट गाने ‘बिजली-बिजली’ से हुआ. इस गाने में उनके सुपरवुमन वाले अंदाज और डांस ने पलक को यंग जेनेरेशन के बीच रातों रात पॉपुलर बना दिया.
संक्षिप्त विवरण
श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी का सबसे अलग स्टाइल, ग्लैमर और एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में बनाई नई पहचान. टीवी की दुनिया की क्वीन कही जानें वालीं एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं. ग्लैमर, स्टाइल और खूबसूरत पर्सनैलिटी की वजह से वो सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं.
24 साल की पलक तिवारी का जन्म 8 अक्तूबर, 2000 को हुआ. बचपन से ही उन्हें मां की वजह से टीवी और फिल्मी दुनिया का माहौल मिला, जिसने उनके करियर को बनाने में खास रोल निभाया. पलक तिवारी का पहला पब्लिक अपीयरेंस पंजाबी सिंगर हार्डी संधू के सुपरहिट गाने ‘बिजली-बिजली’ से हुआ. इस गाने में उनके सुपरवुमन वाले अंदाज और डांस ने पलक को यंग जेनेरेशन के बीच रातों रात पॉपुलर बना दिया.
पलक तिवारी के आइकॉनिक आउटफिट्स
इसके बाद फैन्स ने पलक तिवारी को फैशनिस्टा ऑफ द ईयर का टाइटल देना शुरू कर दिया. पलक का स्टाइल सेंस बाकी स्टारकिड्स से काफी अलग है. रेड कार्पेट हो या कैजुअल आउटिंग, उनका हर लुक फैशन मैगज़ीन के कवर जैसा परफेक्ट दिखता है. बोल्ड ड्रेसेज़ से लेकर एथनिक लुक तक, पलक हर स्टाइल में एक्सपेरिमेंट करने से कभी पीछे नहीं हटतीं. इसके अलावा श्वेता तिवारी की लाडली पलक की ग्लोइंग स्किन और फिट बॉडी उनके फिटनेस रूटीन की गवाही देती है.

इसके लिए वो जिम वर्कआउट, योगा और हेल्दी डाइट को अपनी लाइफ का खास हिस्सा मानती हैं. अपनी ब्यूटी सीक्रेट्स और स्किनकेयर टिप्स को पलक अक्सर इंटरव्यूज़ में शेयर भी करती हैं. भले ही पलक का फिल्मी करियर कुछ साल पहले ही शुरू हुआ है, लेकिन अपने चार्म और पॉपुलैरिटी की वजह से वो कई अवॉर्ड शो में राइजिंग स्टार और फ्रेश फेस का खिताब जीत चुकी हैं. इंस्टाग्राम पर 4.8 मिलियन फॉलोअर्स के साथ पलक तिवारी यंगस्टर्स की फैशन इंस्पिरेशन बन चुकी हैं.
फैशन इंस्पिरेशन
फिल्म इंडस्ट्री की नई सेंसेशन पलक तिवारी फैशन के मामले में कई बार सुर्खियों में रह चुकी थीं. हाल ही में एक फोटोशूट में पलक ने अपनी फैशन फिलॉसफी और नई जेनरेशन के स्टाइल को लेकर बातें शेयर कीं. पलक का मानना है कि फैशन का पहला नाम कम्फर्ट है. फैशन वही है जिसमें आप अच्छे लगें और बेस्ट फील करें.

उनके लिए बैगी जींस और टी शर्ट ही पर्सनल स्टाइल है. पलक तिवारी मानती हैं कि नई जेनेरेशन का सबसे बड़ा फैशन सीक्रेट है उनका कॉन्फिडेंस. कहा जा सकता है कि स्टाइल को लेकर पलक किसी भी तरह के दवाब में नहीं रहतीं. उनके अकॉर्डिंग ट्रेंड्स तब बनते हैं जब लोग सबसे कंफर्टेबल और नैचुरल फील करते हैं. ऐसे में अगर आप ट्रेंड बनाने या फिर उन्हें फॉलो करने चलेंगे, तो कभी कामयाब नहीं होंगे. जहां पलक पलक तिवारी वेस्टर्न आउटफिट्स को आसानी से कैरी कर लेती हैं, वहीं उन्हें इंडियन अटायर से भी खास लगाव है.
वैसे भी बड़े-बड़े फैशन डिजाइनर्स ने ट्रेडिशनल ट्रेंड को टाइम के साथ-साथ काफी मॉडर्न बना दिया है. लड़कियां कुर्ती और जींस में उतनी ही मॉडर्न और यंग दिख सकती है, जितनी टैंक टॉप और जींस में. ऐसे में आप भी पतल तिवारी की तरह अपने लिए परफेक्ट और कंफर्टेबल कपड़ों की शॉपिंग करें. इससे आप ना सिर्फ स्टाइलिश दिखेंगी, बल्कि बदलते टाइम में एलिगेंट भी लगेंगी.
मैक्सी ड्रेस
फैशन की दुनिया में जब भी यंगस्टर्स के आइकन की बात होती है, तो पलक तिवारी का नाम जरूर लिया जाता है. 'सी का भाई किसी की जान' से बॉलीवुड डेब्यू करने वालीं पलक का हर लुक सोशल मीडिया पर छा जाता है. इस बार उन्होंने समर फैशन को एक नया ट्विस्ट दिया है. पलक ने हाल ही में वाइब्रेंट ब्लू कलर की एम्ब्रॉयडरी मैक्सी ड्रेस पहनकर ऐसा जलवा दिखाया कि स्टाइल मीटर सीधा टॉप पर पहुंच गया.

पलक तिवारी की ये ड्रेस काफी खास थी. इसमें स्पेगेटी स्ट्रैप्स थे जो लुक को सटल और एलीगेंट बना रहे थे. ड्रेस के कुछ हिस्सों पर क्रीम कलर की फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी की गई थी, जिसने क्लासी और यूथफुल वाइब दी. मिडसेक्शन पर कट-आउट डीटेल ने पलक तिवारी के फिगर को और खूबसूरती से निखारा. उनकी नी-लेंथ फ्लोई ड्रेस पर बड़े-बड़े फ्लोरल मोटिफ्स बने थे. एक्ट्रेस ने इस ड्रेस को क्रीम कलर की हील्स के साथ टीमअप किया. मेकअप की बात करें, तो पलक ने मैट बेस, लाइट न्यूट्रल आईशैडो, पतला आईलाइनर और मस्कारा की फिनिशिंग को चुना.
इसके अलावा सॉफ्ट ब्लश ने उनके गालों पर नैचुरल ग्लो दिया, जबकि न्यूड लिपस्टिक और ग्लॉस ने एक्ट्रेस के लुक को कम्प्लीट किया. उनके खुले सॉफ्ट वेवी हेयर इस समर लुक में चार चांद लगा रहे थे. उनका ये ब्लू मैक्सी लुक एक बार फिर साबित करता है कि पलक तिवारी अपनी जनरेशन की सबसे बोल्ड, कॉन्फिडेंट और स्टाइलिश एक्ट्रेस हैं.
वेकेशन स्टाइल
फैशन और ट्रैवल का बड़ा गहरा नाता है और ये बात पलक तिवारी भी अच्छी तरह से जानती हैं. हाल ही में वो अपनी मां श्वेता तिवारी और भाई के साथ मॉरीशस वेकेशन पर गईं. वेकेशन से उनका हर लुक सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए फोटो डंप ने एक बार फिर साबित किया कि पलक को मिनिमल लेकिन ग्लैमरस ट्रैवल फैशन को अच्छी तरह से कैरी करना आता है.

पलक ने इस बार टू-टोन एन्सेम्बल लुक चुना. इसमें ब्लैक बस्टियर स्टाइल टॉप और शैम्पेन टोन वाली साटन स्कर्ट थी. टॉप का स्वीटहार्ट नेकलाइन और गोल्ड क्लैप्स वाली स्ट्रैप्स ने इसे और ज्यादा स्टाइलिश बना दिया. फ्लोई साटन स्कर्ट ने पतल तिवारी के लुक को एलीगेंट और मॉडर्न टच दिया. इसके अलावा हल्की सी स्लिट ने इसमें परफेक्ट ड्रामा एड कर दिया. पलक ने एक्सेसरीज़ को काफी सिंपल रखा. यही वजह है कि उन्होंने सिर्फ एक गोल्ड ब्रेसलेट के साथ काम चलाया. साथ ही मेकअप को भी नैचुरल और ग्लोइंग रखा गया.

इसमें सिर्फ लाइट आईलाइनिंग, हाइलाइटर, न्यूड लिप्स और सटल ब्लश ही शामिल था. पलक ने अपने लुक को ओपन हेयर के साथ स्टाइल किया. ये हेयरस्टाइल सिंपल लेकिन क्लासी वेकेशन लुक के लिए एकदम परफेक्ट रहता है. पलक तिवारी का ये मॉरीशस वेकेशन लुक हर उस लड़की के लिए इंस्पिरेशन है, जो ट्रैवलिंग के साथ-साथ स्मार्ट, मिनिमल और क्लासी फैशन अपनाना चाहती है.
साड़ी लव
पलक तिवारी अपनी वार्डरोब चॉइसेज़ और परफेक्ट स्टाइल सेंस की वजह से हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं. पिछले साल दिवाली के जश्न में उन्होंने अपने लुक से सारी लाइमलाइट चुरा ली. दिवाली पार्टी में पलक ने एक व्हाइट कलर की शिफॉन साड़ी पहनकर फैशन स्टैंडर्ड को नई ऊंचाई तक पहुंचा दिया था. साड़ी का स्कैल्प्ड बॉर्डर, जिसमें सेक्विन के साथ-साथ बारीक स्टोन जड़े हुए थे.

इस छह गज की साड़ी को पलक तिवारी ने स्लीवलेस ब्लाउज़ के साथ पेयर किया, जिसमें डीप नेकलाइन थी. उनका लुक एक्सेसरीज़ के बिना अधूरा था. इसके लिए उन्होंने कई बैंगल्स, लेयर्ड नेकलेस और खूबसूरत डैंगलिंग इयररिंग्स पहने. वहीं, पलक ने गोल्डन शेड का ग्लिट्ज़ी पर्स भी कैरी किया, जिसने उनके पूरे साड़ी अवतार में चार चांद लगा दिए. मेकअप में पलक तिवारी ने शिमरी टोन, रोज़ी हाइलाइटेड चीक्स, थिन आईलाइनर स्ट्रोक और ग्लॉसी लिपस्टिक को चुना, जिससे उनका लुक फेस्टिव रेडी बन गया. वैसे, पलक तिवारी जेन-ज़ेड की फैशन आइकन मानी जाती हैं, उन्होंने अपने वार्डरोब में कई स्टाइलिश साड़ियों का खज़ाना रखा हुआ है.
उनकी पिस्ता ग्रीन शिफॉन साड़ी और ऑरेंज शीयर साड़ी भी फैशन लवर्स के लिए हमेशा इंस्पिरेशन रही हैं. इन साड़ियों में उनके डिज़ाइनर ब्लाउज़ और एक्सेसरीज़ का कॉम्बिनेशन हर बार पलक तिवारी को पार्टी की शान बना देते हैं. अब दिवाली 2025 नजदीक है, ऐसे में पलक तिवारी जैसी खूबसूरत और लाइटवेट साड़ियां फेस्टिव सीजन पर आपको भी रॉयल लुक दे सकती हैं. तो आप भी एक परफेक्ट क्लासिक व्हाइट साड़ी अपने कलेक्शन में शामिल करें और फेस्टिव सीजन को एंजॉय करें. इसे सही स्टाइल और एक्सेसरीज़ के साथ पहनकर आप अपने दिवाली लुक को यादगार बना सकती हैं.
अनारकली लुक
दिवाली की चकाचौंध और त्योहारों की रौनक में पलक तिवारी ने कई बार साबित किया है कि उनके फैशन सेंस की किसी से कोई बराबरी नहीं है. हाल ही में एक फेस्टिव पार्टी के लिए पलक ने ब्लैक कलर का खूबसूरत अनारकली सूट पहनकर स्टाइल और एलीगेंस की मिसाल पेश की. उनके अनारकली कुर्ता सेट में गोल्ड टोन्ड एंबेलिशमेंट्स जड़े हुए थे, जो हेमलाइन और बॉर्डर को अच्छी तरह से हाईलाइट कर रहे थे.

पलक तिवारी का ये लुक ट्रेडिशनल टच के साथ ग्लैमरस भी था. उन्होंने इसे मैचिंग दुपट्टे के साथ कैरी किया, जिसने पूरे आउटफिट को क्लासी और फेस्टिव बना दिया. एक्ट्रेस ने इस ब्लैक अनारकली के साथ हेवी जूलरी की बजाय सिर्फ स्टनिंग झुमके पहनकर अपने लुक को मिनिमल रखा. मेकअप में उन्होंने ग्लोई बेस, कजरारी आंखें, पिंक ब्लश और ग्लॉसी लिप्स को चुना, जिससे पलक का फेस्टिव स्टाइल बिल्कुल परफेक्ट और स्लीक लगा. पलक का ये लुक देखकर आप भी अंदाजा लगा सकते हैं कि उनका वार्डरोब हमेशा एलीगेंट और क्लासी स्टाइलिश आउटफिट्स से भरा रहता है और ये ब्लैक अनारकली भी उसी की एक और मिसाल है.

उनकी फैशन फिलॉसफी मिनिमल है. दीवाली पार्टी के लिए इस तरह का लुक यंग लड़कियों के लिए एकदम परफेक्ट है. इससे पहले, पलक तिवारी एक आइवरी साड़ी में भी फैशन लवर्स का दिल जीत चुकी हैं. उनका ये साड़ी लुक खूबसूरत एम्ब्रॉयडर्ड बॉर्डर और कॉन्ट्रास्टिंग जूलरी के साथ मॉर्डन और एथेरियल वाइब्स दे रहा था.
समापन
बाइंडबॉयज सिर्फ एक ऑनलाइन शॉपिंग डेस्टिनेशन नहीं है, बल्कि एक फैशन जर्नी है -जो हर भारतीय को यह एहसास कराती है कि स्टाइल का मतलब महंगे ब्रांड नहीं, बल्कि अपनेपन से चुने गए आउटफिट्स हैं. अगर आपने अब तक बाइंडबॉयज पर शॉपिंग नहीं की है, तो आज ही एक बार अनुभव करें. हो सकता है, यहीं से शुरू हो आपकी नई फैशन स्टोरी - जहां मिलती है सरलता, आत्मविश्वास और असली वैल्यू एक साथ.
Disclaimer
Image credits: The copyright of all images used in this blog post is the belonging of their respective owners. We don't claim the ownership of any images unless they are specifically stated. Wherever possible, we have provided appropriate credits under each image to acknowledge the original creators. However, in some cases, the source of the images may not be known. If you are the rightful proprietor of any image featured in this blog post and think it has been used without a proper mandate, or if you would like it removed from our website, please contact us with the required details. We are committed to respecting intellectual property rights and will take immediate action to address any concerns.
