• +91 9289074468
Kiara Advani’s fashion game on point: From glam to cute

Kiara Advani’s Fashion Game On Point: From Glam To Cute

आप भी इस वेडिंग सीजन अगर बोल्ड और ग्लैमरस लुक चाहती हैं तो कियारा आडवाणी जैसा लुक क्रिएट कर सकती हैं. हालांकि, इसके लिए आपको बड़े-बड़े डिजाइनर्स को लाखों रुपये देने की जरूरत नहीं है. कियारा के लहंगे का रेप्लिका आपको ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर भी मिल जाएंगे. 

Table of Contents

बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक कियारा आडवाणी के लिए ट्रेडिशनल और मॉर्डन को एक साथ लाना कोई नई बात नहीं है. उन्हें कई सालों से हाइब्रिड को ऑर्टिस्टिक स्टाइल को खूबसूरत तरीके से दिखाने में महारत हासिल कर ली है. एलिगेंट एथनिक हो या फिर बीच वियर या फिर मॉर्डन लुक, हर बार अपने स्टाइल की वजह से कियारा आडवाणी सारे नंबर ले जाती हैं. कियारा आडवाणी लगभग हर रंग और स्टाइल में अपना जलवा दिखा चुकी हैं. 

सिंधी परिवार से विरासत में मिली खूबसूरत स्किन के अलावा कियारा शानदार पर्सनालिटी की मालकिन भी हैं. वैसे अपनी ब्यूटी के लिए कियारा आडवाणी को DIY ब्यूटी रेसिपीज़ पर ज्यादा भरोसा है. जब कियारा मुंबई के जियो वर्ल्ड प्लाजा में टीरा ब्यूटी के नए फ्लैगशिप के लॉन्च में पहुंचीं, तब उन्होंने अपनी दादी से मिली स्किनकेयर रेसिपीज़, अपने ऑफ-ड्यूटी मेकअप लुक के बारे में खुलासा किया. कुल मिलाकर आज एक्ट्रेस की ब्यूटी, हेल्थ और स्टाइल के बारे में बहुत कुछ जानेंगे. 

ब्यूटी मंत्रा

इस बात में कोई शक नहीं है कि कियारा आडवाणी बेहद खूबसूरती हैं. हालांकि, उनकी क्लियर और फ्लॉलेस स्किन के पीछे मम्मी-दादी के नुस्खे हैं. कियारा ने एक बार अपने इंटरव्यू में बताया था कि वो अपनी स्किन को हेल्दी रखने के लिए बेसन, दूध और शहद से बना पेस्ट चेहरे पर लगाती हैं. कियारा ने कहा कि ये उनके लिए सबसे अच्छा डिटॉक्स फेस मास्क है जो उनकी दादी ने दिया था. कियारा आडवाणी का कहना है कि आप जो भी फल या सब्जी खा रहे हैं उसके छिलके भी स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं. वो अपनी स्किन का इतना ख्याल रखती हैं, तभी कियारा को कम से कम मेकअप करने की जरूरत पड़ती है. 

मेकअप टिप्स

कियारा आडवाणी का मेकअप काफी लाइट और फ्लॉलेस रहता है. वेस्टर्न हो या फिर इंडियन, वो अपने आउटफिट के हिसाब से मेकअप करना पसंद करती हैं. हालांकि, ब्लश ब्लाइंडनेस का ट्रेंड उनकी कमज़ोरी है. लिप टिंट या लिप ऑयल के साथ-साथ ढेर सारा मस्कारा और सनस्क्रीन कियारा आडवाणी के ऑफ-ड्यूटी लुक के लिए जरूरी है. 

Source - Kiara Official Instagram

इसके अलावा बुनियादी चीज़ें जैसे मेकअप क्लिंज़र भी उनके स्किन केयर का अहम हिस्सा है. डेली स्किन केयर के लिए कियारा आडवाणी भी अपनी स्किन के हिसाब से मॉइस्चराइज़र, सनब्लॉक और सीरम का इस्तेमाल करती हैं. भरपूर नींद, हेल्दी फूड और स्ट्रेस फ्री लाइफस्टाइल कियारा आडवाणी की खूबसूरती का ऐसा राज है जो अब सबको पता चल चुका है. 

कटआउट वैलेंटिनो ड्रेस

कियारा आडवाणी का सफ़ेद रंग के लिए प्यार कई बार देखा जा चुका है. हाल ही में उन्हें वैलेंटिनो के स्प्रिंग रेडी-टू-वियर कलेक्शन में देखा गया. सॉफ्ट क्रेप फैब्रिक में तैयार की गई उनकी इस ड्रेस में खूबसूरत कढ़ाई का काम किया गया है. उनकी ड्रेस को परफेक्ट यूरोपियन टच दिया गया. 

Source - Kiara Official Instagram

कियारा आडवाणी के सॉफ्ट बीच वेव्स और मैट-गोल्ड स्टेटमेंट स्टड्स की बदौलत परफेक्ट बनाया गया. स्टारलेट ने होबो-शेप्ड वैलेंटिनो रेटिक्यूल भी पहना है, जिसमें ब्रेसलेट जैसा हैंडल है. अगर आपको भी कियारा आडवाणी का ये स्टनिंग समर लुक यानी ड्रेस पसंद आई है तो आप भी अपना समर कलेक्शन रेडी कर लें. 

कॉर्सेट और ब्रालेट स्टाइल

रेड कार्पेट से लेकर फेस्टिव ड्रेसिंग तक, कियारा आडवाणी, भूमि पेडनेकर, प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर खान और अनन्या पांडे जैसी कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस साड़ी को कोर्सेट के साथ पेयर कर चुकी हैं. गर्मी के मौसम में कोर्सेट को कैसे अपनी साड़ी या लहंगे के साथ पेयर किया जाए, ये कोई बी-टाउन हसीनाओं से सीखे. आप भी उनकी तरह कोर्सेट की स्टनिंग अपील को बैलेंस कर सकती हैं. 

Source - Kiara Official Instagram

खैर, मनीष मल्होत्रा ​​की दीवाली पार्टी में एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने एक ट्विस्ट के साथ तराशी हुई शानदार  साड़ी चुनी. कियारा ने ब्लाउज़ की जगह मखमली बनावट वाला स्ट्रक्चर्ड कॉर्सेट ब्रालेट पहना. डस्ट पिंक कलर की उनकी कॉन्सेप ड्रेस सीक्विन्ड वर्क से भरी हुई थी. कियारा ने इसे रूबी और डायमंड नेकलेस के साथ पेयर किया था. कियारा का ये लुक मॉर्डन फेस्टिव ड्रेसिंग का बेस्ट उदाहरण था. 

मिरर वर्क साड़ी गाउन 

 कियारा आडवाणी का ब्लश फ़राज़ मनन आउटफिट आपको याद ही होगा जिसे  क्रिस्टल, पर्ल और मिरर वर्क से सजाया गया था. कियारा आडवाणी ने एक ऐसा यादगार लुक कैरी किया जिसे लोग कई सालों तक नहीं भूल पाएंगे. दरअसल, जब कियारा आडवाणी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की आशीर्वाद सेरेमनी में पहुंची तो लोग उन्हें देखते ही रह गए. इस मौके पर एक्ट्रेस फ़राज़ मनन के खास आउटफिट में नज़र आईं. उनके कॉकटेल-रेडी आउटफिट में बड़ी खूबसूरती से ट्रेडिशनल टच दिया गया. 

Buy Women's Saree https://www.bindboys.com/product/womens-fashion/sarees

एक्ट्रेस का साड़ी-गाउन किसी भी संगीत नाइट से लेकर कॉकटेल पार्टी के लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है. उनके साड़ी गाउन में स्वीटहार्ट नेकलाइन के साथ कोर्सेट बोडिस को ए-लाइन स्कर्ट के ऊपर फिट किया गया था. कोर्सेट पर क्रिस्टल, पर्ल के अलावा मिरर पर्ल का भरपूर काम किया गया था. कियारा के चमचमाते साड़ी गाउन ने ब्लश शेड में फिगर-हगिंग स्कर्ट को परफेक्ट बनाया. वैसे साड़ी गाउन की सबसे अच्छी बात है कि ये देखने में तो सुंदर लगते ही हैं, साथ ही पहनने में भी आसान होते हैं. यही वजह है कि कई ट्रेंडसेटर और टेस्टमेकर्स हाइब्रिड को पसंद करते हैं. 

Source - Kiara Official Instagram

कियारा आडवाणी के अलावा शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने भी पिछले साल जून में तरुण तहिलियानी की सिग्नेचर कॉन्सेप्ट साड़ी पहनी थी. लाइट पिंक  कलर की उनकी साड़ी में खूबसूरत कढ़ाई की गई थी. हॉल्टर नेकलाइन ब्लाउज़ और एमरॉयड्री की गई प्लीट्स के साथ सॉलिड ट्यूल स्कर्ट पहने हुए शिल्पा शेट्टी कुंद्रा बहुत ग्लैमरस लग रही थीं. 

पिंक ग्लैम 

कियारा आडवाणी ने फाल्गुनी शेन पीकॉक के लिए पिंक कलर का ग्लैमरस आउटफिट पहनकर रैंप वॉक किया. दरअसल, कियारा फाल्गुनी शेन पीकॉक इंडिया कॉउचर वीक शो की शो-स्टॉपर थीं. जब वो रैंप पर उतरीं तो हर किसी की निगाहें कियारा पर ही थीं. इस शो के लिए कियारा आडवाणी ने एक खूबसूरत शाइनी पिंक थाई-हाई स्लिट लहंगा पहना था. इस स्टेटमेंट आउटफिट में मॉर्डन के साथ ट्रेडिशनल का भी कॉम्बिनेशन था. उनके मैचिंग कलर के प्लंजिंग वी-नेकलाइन ब्रालेट ब्लाउज के किनारे पर लटकी हुई क्रिस्टल ड्रॉप, एक्ट्रेस के रैंप लुक को और भी खूबसूरत बना रही थीं.

Source - Kiara Advani Official Instagram

बार्बीकोर बैंडवैगन पर चलते हुए और पिंक ट्रेंड को फॉलो करते हुए कियारा ने अपने मेकअप को भी परफेक्ट रखा. पॉपुलर मेकअप आर्टिस्ट महक ओबेरॉय ने कियारा को शाइनी फिनिश दी. बबलगम पिंक ब्लश, कंटूर्ड चीक, स्मोकी आईलाइनर और कोहल-रिम आइज एक पिक्चर-परफेक्ट बेस पर सही जा रही थीं. आप भी इस वेडिंग सीजन अगर बोल्ड और ग्लैमरस लुक चाहती हैं तो कियारा आडवाणी जैसा लुक क्रिएट कर सकती हैं. हालांकि, इसके लिए आपको बड़े-बड़े डिजाइनर्स को लाखों रुपये देने की जरूरत नहीं है. कियारा के लहंगे का रेप्लिका आपको ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर भी मिल जाएंगे. 

स्कर्ट सेट

बॉलीवुड स्टार कियारा आडवाणी ग्लैमर वर्ल्ड में अपनी छाप छोड़ चुकी हैं. वो अक्सर खूबसूरत और पॉलिश्ड दिखती हैं और उनकी इसी खासियत के लोग कायल हैं. अगर आपको भी समर स्टाइलिंग और फैशन टिप्स चाहिएं तो कियारा आडवाणी के लुक्स से अच्छे आइडिया मिल सकते हैं. खैर, कियारा आडवाणी ने फ्रेंच डिज़ाइनर लेबल जैक्वेमस की एक समर ड्रेस पहनी थी जो ट्रेडिशनल सिल्हूट पर अपने मॉर्डन टच के लिए जाना जाता है. ये फैशन लेबल अक्सर लाइट और पेस्टल कलर्स का इस्तेमाल करता है. ये ब्रांड हदीद सिस्टर्स, किम कार्दशियन, दुआ लिपा और रिहाना जैसी मशहूर हस्तियों के कपड़े तैयार करता है. 

Shop Women's Western Wear https://www.bindboys.com/product/womens-fashion/womens-western-wear

हालांकि, जैक्वेमस के कलेक्शन से आउटफिट खरीदना आम लोगों के बस की बात नहीं है. हां, मगर ऐसा कुछ नहीं है जिसकी रेप्लिका मार्केट में ना मिलती हो. बाकी आप खुद समझदार हैं. खैर, वापस आते हैं कियारा आडवाणी के समर लुक पर तो जैक्वेमस की इस खूबसूरत मिनी स्कर्ट और बॉडीसूट में एक्ट्रेस भी क्रीम रंग में रंग गईं. उनकी कॉटन मिनी स्कर्ट में ड्रमैटिक, फ़्लॉन्सी रफ़ल्स के साथ फ़्रेयड हेम्स थे. वैसे, उनका बॉडीसूट कुछ ज़्यादा ही क्लासिक था. क्लासिक पोलो टी-शर्ट स्टाइल की तरह, मगर थोड़ा ज़्यादा फिट. 

कियारा आडवाणी ने मिनिमल हूप्स, खूब सारी अंगूठियां और न्यूड स्ट्रैपी हील्स के साथ अपने लुक को सिंपल और क्लासी रखा. अपने सिग्नेचर फ्रेश ब्लो आउट हेयर, डार्क आईब्रो के साथ एक्ट्रेस का लुक और शानदार लगा. 

बेस्ट ब्राइड्समेड

बॉलीवुड में भी आइकॉनिक ब्राइड्समेड्स के कई ऑन-स्क्रीन लुक्स हैं. वो हमें तब याद आते हैं जब किसी खास की शादी होती है. यानी जब हमें वेडिंग गेस्ट के लिए ब्यूटी इंस्पिरेशन की जरूरत होती है. जाहिर है तब बॉलीवुड में ग्लैमरस ब्यूटी लुक्स और फैशन चॉइस के लिए हमारी तलाश शुरू हो जाती है. प्रोफेशनल कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर्स की बेहतरीन क्रिएटिविटी को हमारी बॉलीवुड हसीनाएं ऑन-स्क्रीन ब्राइड्समेड लुक्स को कई बार फ्लॉन्ट कर चुकी हैं. जब शादियों की बात आती है, तो ब्राइडल लुक्स अक्सर टॉप पर रखे जाते हैं, लेकिन शादी के मेहमानों के लिए ब्यूटी लुक क्रिएट करना आसान नहीं है. 

Source - Kiara Official Instagram

कियारा आडवाणी से लेकर करीना कपूर भी बेस्ट ब्राइड्समेड लुक की इंस्पिरेशन बन चुकी हैं. फिल्म जुग जुग जियो में नैना का रोल निभाकर कियारा आडवाणी ने खूब वाहवाही लूटी. इस फिल्म में उनका ब्राइड्समेड आउटफिट आपको भी जरूर पसंद आएगा. उनका कलरफुल लहंगा मिनिमल मेकअप के साथ परफेक्ट लग रहा था. साइड-पार्टेड कारमेल ब्राउन बीच वेवी हेयर के साथ कियारा का लुक काफी ग्लैमर लग रहा था. पिंक आईशैडो और न्यूड लिप ने मिनिमलिज्म के सभी पार्ट्स को कवर किया. 

सारांश

अगर आप भी इस साल अपनी बेस्ट फ्रेंड या फिर बहन की शादी की तैयारी में हैं तो फिर कियारा आडवाणी का ये ब्राइड्समेड लुक आपके लिए परफेक्ट रहने वाला है.

 

Image credits: The copyright of all images used in this blog post is the belonging of their respective owners. We don't claim the ownership of any images unless they are specifically stated. Wherever possible, we have provided appropriate credits under each image to acknowledge the original creators. However, in some cases, the source of the images may not be known. If you are the rightful proprietor of any image featured in this blog post and think it has been used without a proper mandate, or if you would like it removed from our website, please contact us with the required details. We are committed to respecting intellectual property rights and will take immediate action to address any concerns.

You need to Login OR Register for comment.

Comments (0)
Product Related

Recent post
Top 15 bollywood actresses without makeup – You won’t believe
Priyanka Chopra’s bold and beautiful fashion moments
Kiara Advani’s fashion game on point: From glam to cute