
Top 15 Bollywood Actresses Without Makeup – You Won’t Believe
- 19 Apr, 25
- Suresh Bind
जाहिर है, आम लोगों को भी फैशनेबल और स्टाइलिश दिखने का हक है और इसके लिए आपको लाखों रुपये खर्च करने की जरूरत भी नहीं है. बस आप सही शॉपिंग साइट पर लॉग इन करें और ट्रेंड और अपनी पसंद के हिसाब से खरीदारी करें.
कैटरीना कैफ की ब्यूटी और फिटनेस करोड़ों लड़कियों के लिए इंस्पिरेशन बन चुकी है. कह सकते हैं कि वो ब्यूटी के बारे में बहुत कुछ जानती हैं. यही वजह है कि वो अपना मेकअप ब्रान्ड भी लॉन्च कर चुकी हैं, जिसका नाम है 'के' ब्यूटी. फिल्मों में तो कैटरीना कैफ टिप-टॉप और फैशनेबल दिखती ही हैं, लेकिन रीयल लाइफ में भी स्टाइल के मामले में उनका कोई मुकाबला नहीं है. हर तरह के आउटफिट में स्टनिंग लगना जैसे कैटरीना कैफ की आदत हो चुकी है.
हालांकि, किसी भी लड़की के लिए 41 साल की उम्र में इतना फिट और खूबसूरत दिखना आसान नहीं है. मगर कैटरीना कैफ अपनी स्ट्रिक्ड डाइड और स्किन केयर रूटीन की वजह से हर दिन खूबसूरत दिखती हैं. हालांकि, आज यहां सिर्फ कैटरीना की ब्यूटी और फिटनेस के बारे में ही नहीं बताएंगे, बल्कि एक्ट्रेस के फैशन ट्रेंड पर भी एक नजर डालेंगे.
कैटरीना कैफ ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो अपने दिन की शुरुआत अदरक के पानी के साथ करती हैं. उन्होंने बताया कि सुबह उठने के बाद सबसे पहले वो लिक्विड प्रोबायोटिक लेती हैं. इसके बाद, कैटरीना 10 मिनट तक पानी में ताजा कसा हुआ अदरक उबालती हैं और उसे हल्का गुनगुना करके पीती हैं. फिर वो योग करती हैं और उसके बाद नाश्ते के साथ अपने दिन की शुरुआत करती हैं. खाने-पीने को लेकर कैटरीना कैफ काफी स्ट्रिक्ड हैं. तभी तो 41 साल की उम्र में भी इतनी यंग और फिट हैं.
कैटरीना कैफ कई बार मशहूर सेलिब्रिटी डिजाइनर सब्यसाची के आउटफिट्स के लिए अपना प्यार जगजाहिर कर चुकी हैं. चाहे ब्लैक साड़ी में किसी ग्लोबल इवेंट की शोभा बढ़ानी हो या अपनी शादी के लिए कस्टम पीस चुनना हो, कैटरीना कैफ का सब्यसाची के साथ कनेक्शन एक्ट्रेस के स्टाइल का ही एक हिस्सा बन चुका है. हाल ही में एक इवेंट के लिए कैटरीना कैफ ने सब्यसाची के 'हेरिटेज' कलेक्शन से लहंगा पहनकर अपनी खूबसूरती से लोगों का दिल जीता.
वैसे आपने भी ये नोटिस किया होगा कि पिछले काफी समय से बॉलीवुड सेलेब्रिटीज पेस्टल कलर्स को ज्यादा पसंद कर रहे हैं. कैटरीना कैफ का लहंगा भी इस बात को बयां करता है. उनके लहंगे में ऐसे रंग शामिल हैं जो आंखों को सुकून देते हैं. वैसे कैटरीना कैफ ने सीक्विन्ड लहंगे के साथ बेज मोनोटोन्ड फुल-स्लीव ब्लाउज़ और ज़री बॉर्डर वाला ट्रांसपेरेंट दुपट्टा कैरी किया. इस वेडिंग सीजन आप भी कैटरीना कैफ की तरह एलिगेंट और रॉयल लुक हासिल कर सकती हैं. सही मेकअप और एक्सेसरीज आपके लुक को भी शानदार बना देंगी.
हमेशा की तरह कैटरीना कैफ ने अपने मेकअप के लिए क्लासिक स्मोकी आई लुक को चुना. इसके अलावा मैचिंग बिंदी और पिंक लिप्स के साथ एक्ट्रेस ने अपने एथनिक लुक को नेचुरल रखा. कैटरीना ने अपनी थीम के हिसाब से एक्सेसरीज चुनी और सिर्फ एक जोड़ी झुकी पहनीं. वैसे पिछले साल का कैटरीना कैफ का दिवाली लुक काफी हद तक इसी से मिलता-जुलता था. तब भी उन्होंने सब्यसाची का पैनल वाला लहंगा पहना था. कैटरीना का वो लहंगा भारत की टेक्सटाइल विरासत से इंस्पायर था. वैसे, एलिगेंट लुक के लिए करोडों लड़कियां कैटरीना कैफ के आउटफिट कलेक्शन से इंस्पायर हैं. चाहे वो साड़ियों का कलेक्शन हो या फिर बॉडीकोन ड्रेसेस, एक्ट्रेस की पसंद हमेशा सही निशाने पर लगती है.
नए साल का जश्न मनाने के लिए, कैटरीना कैफ ने पोल्का डॉट मिनी ड्रेस पहनी थी. इस ड्रेस में उन्होंने अपनी बार्बी डॉल वाली झलक दिखाई. बेशक उनका ये लुक सिंपल लेकिन क्लासी भी था. कैटरीना कैफ ने ऑस्ट्रेलियाई लक्जरी लेबल ज़िमरमैन के रिज़ॉर्ट 25 कलेक्शन से एक व्हाइट पोल्का डॉट मिनी ड्रेस पहनी थी. रेशम और लिनन कपड़े से तैयार, उनकी ड्रेस में क्रॉस-बैक डिज़ाइन के साथ हॉल्टर स्पेगेटी और हेम पर रफ़ल्ड डिटेलिंग थी जो एक्ट्रेस की ड्रेस का अट्रेक्शन बढ़ा रही थी.
साइड में एक स्टेटमेंट बो और ब्लैक पोल्का डॉट प्रिंट ने कैटरीना कैफ को ना सिर्फ परफेक्ट बार्बी लुक दिया बल्कि उनका ये लुक रेट्रो एरा से भी इंस्पायर था. वहीं, अपने बालों को एक स्लीक पोनीटेल में बांधकर, होठों पर गुलाबी रंग के टिंट के साथ कैटरीना ने अपना लुक कम्पलीट किया. ज्यादा मेकअप से परहेज़ करते हुए कैटरीना ने अपनी ड्रेस को लाइमलाइट लूटने दी. वैसे आपको बता दें कि पिछले साल एक इंटरव्यू में कैटरीना कैफ ने बताया था कि वो ज़्यादातर खुद ही अपनी मेकअप आर्टिस्ट होती हैं.
कैटरीना कैफ इस बात की क्लियर याद दिलाती हैं कि लाल रंग का फैशन कभी भी पुराना नहीं होता. मौसमी बदलाव के बावजूद और पेस्टल कलर्स के ट्रेंड के बीच भी लाल रंग अपने आप में सबसे खूबसूरत है. इतना ही नहीं नए-नए ट्रेंड्स के बीच भी लाल रंग वेडिंग सीजन के लिए सबसे बेस्ट माना जाता है. यही वजह है कि बड़े-बड़े फैशन डिजाइनर्स रेड कलर आउटफिट्स को लॉन्च करते रहते हैं. कैटरीना कैफ ने तो अपनी शादी के लिए भी लाल रंग के खूबसूरत लहंगे को ही चुना था. वहीं, तरुण तहिलियानी के ब्राइडल कलेक्शन से कैटरीना कैफ ने एक खूबसूरत रेड कॉन्सेप्ट साड़ी पहनी जिसमें वो बेहद हसीन दिख रही थीं.
वैसे हमने लाल रंग को कई रूपों में देखा, गर्मियों की गर्माहट से लेकर त्योहार और शादियों के फंक्शन तक, लाल रंग का इस्तेमाल खूब किया जाता है. हाल ही में तमन्ना भाटिया ने एक कस्टम फाल्गुनी शेन पीकॉक की रेड प्री-ड्रेप्ड साड़ी में फेस्टिव वाइब पेश किया. खैर, वापस लौटते हैं कैटरीना कैफ के लुक पर जिन्होंने तरुण तहिलियानी के 'आफ्टर ऑवर्स' कलेक्शन से एक लाल रंग की रेशमी शिफॉन कांसेप्ट साड़ी पहनी थी. हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ उन्होंने अपने लुक को मॉर्डन टच दिया.
प्री-ड्रेप्ड की पॉपुलैरिटी ने ही कॉन्सेप्ट साड़ियों को जन्म दिया है. ये साड़ियां ट्रेडिशनल आउटफिट के बदलते फैशन को दिखाती हैं. हमारे भारतीय डिजाइनरों ने भी इस बदलाव को पूरे दिल से अपनाया है. यही वजह है कि सेलिब्रिटी डिजाइनर्स की लोकप्रियता भारत के बाहर भी बढ़ती जा रही है. उदाहरण के लिए ज़ेंडया का NMACC में राहुल मिश्रा की तैयार की गई प्री-ड्रेप्ड साड़ी में दिखना. ऐसे में कैटरीना कैफ के लुक को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि कॉन्सेप्ट साड़ियों का ट्रेंड मार्केट में लंबा चलने वाला है. अगर आप भी इन्हें ट्राई करना चाहती हैं तो अपने फेवरेट कलर में एक कॉन्सेप्ट साड़ी को अपने आउटफिट कलेक्शन में जरूर शामिल करें.
कैटरीना कैफ अपने वर्क कमिटमेंट को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं. यही वजह है कि टाइगर 3 एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण जैसी बॉलीवुड हसीनाओं की लिस्ट में शामिल हो गई हैं, जो लग्जरी ग्लोबल ब्रांड्स की ब्रांड एंबेसडर बन गई हैं. चाहे वो प्री-लव्ड ई-कॉमर्स साइट सार्टोरिया के साथ उनकी पार्टनरशिप हो या यूनिक्लो की पहली भारतीय ब्रांड एंबेसडर बनना हो, कैटरीना कैफ ने अपनी एक एलीट क्लास को मेंटेन रखा हुआ है.
इसी लेवल को जारी रखते हुए कैटरीना कैफ कई लग्जरी घड़ियों की भी मालकिन हैं. उनके पास राडो की घड़ियों का अच्छा खासा कलेक्शन है. वैसे वो राडो की ब्रांड एंबेसडर भी हैं. जो कोई भी लक्जरी घड़ियों से प्यार करता है वो इस नाम से अच्छी तरह वाकिफ होगा. आम लोगों के लिए भले ही राडो जैसे लग्जरी ब्रांड की घड़ी खरीदना आसान नहीं है, लेकिन आप उनके मिलते जुलते डिजाइन छोटे ब्रांड्स के जरिए खरीद सकते हैं. जाहिर है, आम लोगों को भी फैशनेबल और स्टाइलिश दिखने का हक है और इसके लिए आपको लाखों रुपये खर्च करने की जरूरत भी नहीं है. बस आप सही शॉपिंग साइट पर लॉग इन करें और ट्रेंड और अपनी पसंद के हिसाब से खरीदारी करें.
म्यूटेड, मिनिमल, सॉफ्ट मेकअप, इसे आप जो भी कहें, लेकिन अब ये ट्रेंड पॉप कल्चर में अपनी जगह पक्की कर चुका है. हैवी कंटूर और बोल्ड लुक से हटकर, कैटरीना कैफ अक्सर अपने गालों पर गुलाबी ब्लश और हल्के से ग्लेज्ड पिंक लिप्स के साथ नजर आती हैं. वैसे भी सॉफ्ट मेकअप ज्यादा अपीलिंग होता है. आप भी कैटरीना कैफ जैसा सॉफ्ट लुक बनाने के लिए मस्कारे का इस्तेमाल करना ना भूलें, इससे आपको मिनिमल मगर टिंटेड आई लुक मिलेगा. कैटरीना कैफ का मेकअप बेस बहुत ही फ्लॉलेस होता है. फुल-कवरेज फाउंडेशन या स्किन टिंट बेस के लिए अच्छा ऑप्शन है. आप भी अपनी स्किन के हिसाब से एक परफेक्ट शेड चुनें और अपने लुक को परफेक्ट टच दें.
पिंक चीक्स और लिप्स के अलावा कैटरीना कैफ ने हाइलाइटर की पावर को भी जानती है. हाइलाइटर न सिर्फ आपके चेहरे की चमक बढ़ाता है बल्कि उसे फ्लैट दिखने से भी बचाता है. कैटरीना कैफ की तरह गोल्डन हाइलाइटर से आप भी इनर आई कॉर्नर को हाइलाइट करें. साथ ही अपने गालों और नाक को भी चमकाने से ना हिचकिचाएं. आने वाले कैलेंडर फेस्टिव ब्लॉक या वेडिंग फंक्शन में, कैटरीना कैफ की तरह सॉफ्ट रोमांटिक चार्म अपनाएं और अच्छे मेकअप प्रोडक्ट्स के साथ बड़ा स्टेटमेंट बनाएं.
कैटरीना कैफ ने अपनी शादी के लहंगे के साथ कस्टम-डिज़ाइन की गई सब्यसाची हेरिटेज जूलरी पहनी थी. उनकी वेडिंग जूलरी में सोने में जड़े अनकट हीरे और हाथ से पिरोए गए मोती थे. माना की कैटरीना कैफ की तरह जड़ाऊ सोने और हीरे से बनी जूलरी खरीदना आसान नहीं है. वैसे भी सोने के प्राइज इतने बढ़ते जा रहे हैं कि आम जनता गोल्ड जूलरी खरीदने के बारे में सोच ही नहीं रही है.
हालांकि, ऐसा नहीं है कि आप अपने स्टाइल के साथ समझौता कर लें. आर्टिफिशियल जूलरी आपको कम दाम में वही लुक देगी जो आपको लाखों रुपये खर्च करने के बाद मिलेगा. इसके लिए आपको अपनी पसंद और आउटफिट को ध्यान में रखकर आर्टिफिशियल जूलरी को शॉपिंग करनी है.
You need to Login OR Register for comment.